` रोजगारपरक कोर्सों से स्वरोजगार के योग्य बनते हैं युवा
Latest News


रोजगारपरक कोर्सों से स्वरोजगार के योग्य बनते हैं युवा

Vocational courses qualify for youth employment share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: रूडसेट संस्था की तरफ से नि:शुल्क प्रशिक्षण कोर्सों के चरण के तहत करवाए जा रहे ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट के कोर्स संपन्न होने पर समारोह करवाया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनरल मैनेजर इंडस्ट्री अमरजीत सिंह शामिल हुए। उनके साथ डायरेक्टर रूडसेट जगदीश कुमार भी थे। अमरजीत सिंह ने ट्रेनिंग हासिल कर चुके स्टूडेंटस को कोर्स पूरा करने पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंटस स्व:रोजगार के काबिल हो जाएंगे। साथ ही अपना काम शुरू करके  अन्य लोगों को रोजगार देने के योग्य हो जाएंगे। डायरेक्टर जगदीश कुमार ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को फ्री ट्रेनिंग दी जाती है। इस अवसर पर पूर्व डायरेक्टर प्रेमपाल, पूर्व सीनियर जनरल मैनेजर गुलशन कुमार व श्रीमती शिवांगी उपस्थित थे।  

Vocational courses qualify for youth employment

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया