इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: रूडसेट संस्था की तरफ से नि:शुल्क प्रशिक्षण कोर्सों के चरण के तहत करवाए जा रहे ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट के कोर्स संपन्न होने पर समारोह करवाया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनरल मैनेजर इंडस्ट्री अमरजीत सिंह शामिल हुए। उनके साथ डायरेक्टर रूडसेट जगदीश कुमार भी थे। अमरजीत सिंह ने ट्रेनिंग हासिल कर चुके स्टूडेंटस को कोर्स पूरा करने पर बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंटस स्व:रोजगार के काबिल हो जाएंगे। साथ ही अपना काम शुरू करके अन्य लोगों को रोजगार देने के योग्य हो जाएंगे। डायरेक्टर जगदीश कुमार ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को फ्री ट्रेनिंग दी जाती है। इस अवसर पर पूर्व डायरेक्टर प्रेमपाल, पूर्व सीनियर जनरल मैनेजर गुलशन कुमार व श्रीमती शिवांगी उपस्थित थे।