` लव मैरिज के लिए कैसे करें अपने पैरेंट्स को तैयार

लव मैरिज के लिए कैसे करें अपने पैरेंट्स को तैयार

How to Make Your Parents Ready for Love Marriage share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर:
कॉलेज या ऑफिस में साथ काम करते हुए लड़का-लड़की की आपस में दोस्ती हो जाती है और आगे चलकर यह रिश्ता प्यार में बदल जाता है। एक-साथ काफी समय गुजारने के बाद दोनों शादी करने का फैसला कर लेते हैं लेकिन आज भी कई पेरेंट्स ऐसे हैं जो बच्चों की अपनी पसंद से शादी करवाने में विश्वास रखते हैं। ऐसे पेरेंट्स को लव मैरिज के लिए मनाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए जब भी अपने प्यार के बारे में घरवालों से बात करें तो कुछ चीजोें का ध्यान जरूर रखें।
- परिवार में भाई-बहन सबसे ज्यादा करीब होते हैं। ऐसे में अपने रिश्ते के बारे में पहले उनसे बात करें ताकि वे पेरेंट्स को मनाने में अापकी मदद कर सकें।

- अपने पार्टनर को एक अच्छी दोस्त की तरह पेरेंट्स से मिलवाएं ताकि वह घरवालों से अच्छी तरह घुलमिल सके।

- पेरेेंट्स के सामने जब भी मौका मिले अपने उस दोस्त के बारे में बात करते रहें जिससे उसके बारे में घरवालों की राय पता लग सके।

- जब घरवालों को आपके पार्टनर के बारे में पता लग जाए तो धीरे-धीरे उसके घर परिवार के बारे में भी बताएं।

- दोनों परिवारों को एक-दूसरे को अच्छी तरह समझने का समय दें और शादी की बात बड़े लोगों पर ही छोड़ दें।

How to Make Your Parents Ready for Love Marriage

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






Latest post