` लॉकडाउन का उल्लंघन और सूचना छिपाने पर मुकदमा दर्ज व FIR घर पर चस्पा

लॉकडाउन का उल्लंघन और सूचना छिपाने पर मुकदमा दर्ज व FIR घर पर चस्पा

Due to lockdown violation and hiding the information case a filed and FIR pasted outside the house in muzaffarnagar share via Whatsapp

Due to lockdown violation and hiding the information case a filed and FIR pasted outside the house in muzaffarnagar

नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः 
थाना नई मण्डी के गांधीनगर क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुलिस टीम प्रचार प्रसार कर रही थी।  स्थानीय नगरवासियो ने सूचना दी  दिनांक 05.04.2020 को 03 व्यक्ति  जालन्धर पंजाब से सजाउद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ (जो वर्तमान में राजेन्द्र राठी गली नं0-01 ठेके वाली गली गाधीनगर थाना नई मण्डी मु0नगर में किराये के मकान में रहता है) के पास आये थे।  उन लडकों को सजाउद्दीन उपरोक्त ने अपने साथ छिपाकर रखा है जिनके संक्रमित होने की सम्भावना है। उक्त व्यक्तियों के चोरी छिपे आने और आने के बाद प्रशासन को न बताने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-195/20 धारा-188, 269,270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम बनाम 04 अभियुक्त नामजद पंजीकृत किया गया है।  तथा FIR किरायेदार सजाउद्दीन के घर पर चस्पा की गयी है।

Due to lockdown violation and hiding the information case a filed and FIR pasted outside the house in muzaffarnagar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post