` लॉक डाउन में दूल्हा दुल्हन ने शिव चौक पर लिए सात फेरे

लॉक डाउन में दूल्हा दुल्हन ने शिव चौक पर लिए सात फेरे

The bride and groom take seven rounds at Shiv Chowk in lockdown share via Whatsapp

The bride and groom take seven rounds at Shiv Chowk in lockdown


 नवीन गोयल,मुज़फ्फरनगरः
एक और जहां दुनिया में कोविड-19 की महामारी ने अपना प्रकोप दिखा रखा है। वही कुछ लोग अपनी जरूरतों को वक्त के हिसाब से पूरा भी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से सामने आया है जहां दूल्हा दुल्हन की फूलों से  सजी कार मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर आकर रुकी जिसे देखते ही शिव चौक पर तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो जाते है। डयूटी पर तैनात पुलिस  ने उनसे रुकने का कारण पूछा। दूल्हा दुल्हन गाड़ी से उतरे और शिव मूर्ति पर पहुँचे सबसे पहले उन्होंने सैनिटाइजर टनल में अपने आप को सैनिटाइज किया और उसके बाद शिवमूर्ति की परिक्रमा कर सात फेरे लिए। आपको बता दें कि इस लॉक डाउन में यह नजारा देखते ही बन रहा था, कि जहां लोग अपने घरों में लॉक हैं तो वही दूल्हा दुल्हन शिव चौक पर आकर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। वहीं दूल्हा कुलदीप सोलंकी ने बताया कि हमारा रिश्ता नवम्बर माह में तय हो चुका था और इस महामारी में अभी कब तक स्थिति नॉर्मल हो इसका भी सही अनुमान नहीं है। इस लिये हमने यह निर्णय लिया की विवाह संपन्न ही करना सही रहेगा।  कुलदीप ने बताया कि वह दिल्ली निवासी हैं मुजफ्फरनगर परमिशन लेकर शादी करने आए थे। और अब वो वापस जा रहे हैं। उन्होंने रास्ते में रुक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का भी बखूबी ध्यान रखा है।और साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

The bride and groom take seven rounds at Shiv Chowk in lockdown

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post