` वीरवार को बनेगी कांग्रेस की सरकार, 9 रत्नों की होगी नैय्या पार
Latest News


वीरवार को बनेगी कांग्रेस की सरकार, 9 रत्नों की होगी नैय्या पार

Congress will form government, 9 gems will be run by Nayya share via Whatsapp

-कैंट की सियासी जमीन पर कांग्रेस का परचम फहराने वाले परगट की लग सकती है लाटरी
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ः
प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ वीरवार को कांग्रेस की सरकार का गठन होगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री होंगे जबकि नवजोत सिंह सिद्धू व मनप्रीत बादल समेत नौ रत्नों की नैय्या पार हो जाएगी। मंत्री बनाने लिए भागदौड़ चरम पर पहुंच चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस बार मंत्रिमंडल में युवा और नए चेहरों को प्राथमिकता दी जा सकती है। इसे लेकर अभी से लाॅबिंग शुरू हो गई है। जिनको मंत्रिमंडल में लिए जाने की संभावना है, उनमें डिप्टी सीएम के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं,जबकि वित्तमंत्री बठिंडा से जीते मनप्रीत बादल का बनना तय है। इन सबमें कहीं न कहीं कैंट की सियासी जमीन पर कांग्रेस का परचम फहराने वाले परगट सिंह की भी लाटरी लग सकती है। सी.एल.पी. लीडर चरणजीत सिंह चन्नी, डॉ राजकुमार वेरका और अरुणा चौधरी को दलित चेहरों के रूप में कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। चुनाव में पार्टी को बेशक रिकाॅर्ड जीत प्राप्त हुई है लेकिन कई दिग्गज मैदान से बाहर हो गए हैं। पूर्व सी.एम. बीबी राजिंदर कौर भट्ठल, सुनील जाखड़, मोहिंदर सिंह केपी, जगमोहन सिंह कंग, अश्वनी सेखड़ी चुनाव हार गए हैं जबकि लाल सिंह, अवतार हैनरी जैसे दिग्गजों को टिकट ही नहीं मिली थी। राणा गुरजीत सिंह, राणा गुरमीत सिंह सोढी, राणा केपी सिंह, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, कुलजीत नागरा, अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग व विजय इंद्र सिंगला की चर्चा है। अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में रजिया सुल्ताना को लेना तय है।


ये हैं मंत्री पद की रेस मेंः नवजोत सिंह सिद्धू,मनप्रीत बादल,ब्रहम मोहिंदरा,राणा गुरजीत ,तृप्त बाजवा,साधू सिंह धर्मसोत,चरणजीत सिंह चन्नी,राजकुमार वेरका,रजिया सुल्ताना अौर अरुणा चौधरी।


अमरेंद्र के साथ होंगे  तीन प्रधान सचिवः
पंजाब के नए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ इस बार तीन प्रधान सचिव होंगे। खास बात यह है कि इस बार गृह विभाग के मामलों को लेकर भी मुख्यमंत्री के साथ-साथ अलग से प्रधान सचिव की नियुक्ति की जानें वाली है।

Congress will form government, 9 gems will be run by Nayya

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया