` वेटलेस से मिलेगी आपको मीठी नींद

वेटलेस से मिलेगी आपको मीठी नींद

You will find the sweet sleep Vetles share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: कुछ लोगों के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है। मगर कुछ ऐसे भी हैं जिनके दिल में संगीत बसता है। म्यूजिक का साथ अच्छे दोस्त के समान ही है। अगर आपको अनिद्रा की बीमारी है तो यह गीत मदद करेगा आपको मीठी नींद पाने में। जी हां आठ मिनट का यह गीत ऐसे लोगों के लिए तो वरदान बनकर आया है। इसे वेटलेस कहा जा रहा है। इसे मार्कोनी यूनियन ने तैयार किया है। यह गीत वाकई कर्णप्रिय बना है। इसका संगीत, रिदम, हर बीट न सिर्फ आपके मूड को बदल देती है बल्कि आपकी पलकों को आराम करने की ओर अग्रसर करती है। म्यूजिक थेरेपी का यह बेहतरीन नमूना कहा जा सकता है। माइंडलेप इंटरनेशनल ने इस गीत को 40 महिलाओं पर टेस्ट किया। रिसर्च में पाया गया कि यह गीत अन्य गीतों की तुलना में 11 प्रतिशत ज्यादा रिलेक्स करने वाला साबित हुआ। लोगों की 65 फीसदी चिंता को कम करने में यह गीत कामयाब रहा।

You will find the sweet sleep Vetles

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post