` वोडाफोन दे रहा है महज 29 रुपए में असीमित 3जी-4जी डेटा

वोडाफोन दे रहा है महज 29 रुपए में असीमित 3जी-4जी डेटा

Vodafone is offering unlimited 3G / 4G data in just Rs 29 share via Whatsapp

-तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है यह नया प्लान
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली।

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है और बाकी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने कस्टमर बेस को बनाने और बचाए रखने के लिए नए-नए ऑफर पेश कर रही है। इसी के तहत अब वोडाफोन आपके लिए एक खास अॉफर लाया है, जिसमें 29 रुपए में पांच घंटे तक असीमित 3जी/4जी डेटा दिया जाएगा,पर इसके साथ एक शर्त है कि आपको यह मोबाइल डाटा मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको एलवाईएफ स्मार्टफोन खरीदना होगा। यह ऑफर कुछ चुनिंदा हेंडसेट के साथ ही है।यह ऑफर प्राइम और नए उपभोक्ता दोनों के लिए खुला है ।
जानकारी के अनुसार वोडाफोन ने सुपरनाइट प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए ये ऑफर लांच किया है जिसमें 29 रुपए में पांच घंटे तक असीमित 3जी/4जी डेटा दिया जा रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पैक को दिन के किसी भी वक्त सक्रिय किया जा सकता है और इससे रात में 1 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक असीमित इंटरनेट सर्फिंग की जा सकती है। यह प्लान तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। वोडाफोन इंडिया ने रमजान के मौके पर उत्तर प्रदेश-पश्चिम एवं उत्तराखंड क्षेत्र के ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर पेश किए जिनमें असीमित लोकल एवं एस.टी.डी. कॉल के साथ मुफ्त डाटा का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है।

Vodafone is offering unlimited 3G / 4G data in just Rs 29

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






Latest post