इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: लोगों का मानना है कि शक्कर केवल खाने के लिए ही इस्तेमाल की जाती है लेकिन इस बात से काफी लोग अंजान है कि शक्कर ब्यूटी के साथ-साथ घर की साफ-सफाई में भी बेहद काम आ सकती है। आज हम आपको शक्कर के ऐसे ही अनोखे यूज के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएगे।
- स्किन साफ
शक्कर में नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर हल्की मालिश करें। इससे स्किन अंदर से साफ होती है। साथ ही रंग गोरा होता है।
- मुलायम स्किन
केले के पेस्ट में आलिव ऑयल और शक्कर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन सॉफ्ट होगी और चेहरे की चमक बढ़ेगी।
- जली हुई जीभ का इलाज
अगर ज्यादा गर्म खाने से जीभ जल गई है तो तुरंत मुंह में थोड़ी सी शक्कर डाल लें। इससे काफी आराम मिलेगा।
- लिपस्टिक टिकाने के लिए
होठों पर शक्कर के दोनों को लगाकर हल्का सा रब करें। इससे लिपस्तिक ज्यादा समय तक होंठों पर टिकी रहेगी।
- फूलों की ताजगी
सिरके में थोड़ी सी मात्रा में शक्कर मिलाकर इस घोल में फूलों के रखें। इससे फूलों की ताजगी लंबे समय तक बनी रहेगी।
- केक ताजा रहेगा
केक को कंटेनर में रखने से पहले उसपर शक्कर के दाने डाल दे। इससे केक ज्यादा समय तक ताजा रहेगा।
- कपड़ों की सफाई
शक्कर को पीसकर उसमें पानी मिलाएं। फिर इस पेस्ट को कपड़ों के दाग-धब्बे दूर करने के लिए इस्तेमाल करें।