` शक्कर में नारियल तेल मिलाकर चेहरा होता है साफ

शक्कर में नारियल तेल मिलाकर चेहरा होता है साफ

The face is clear by mixing coconut oil in sugar share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: लोगों का मानना है कि शक्कर केवल खाने के लिए ही इस्तेमाल की जाती है लेकिन इस बात से काफी लोग अंजान है कि शक्कर ब्यूटी के साथ-साथ घर की साफ-सफाई में भी बेहद काम आ सकती है। आज हम आपको शक्कर के ऐसे ही अनोखे यूज के बारे में बताएंगे, जो आपके बहुत काम आएगे।
 
- स्किन साफ
शक्कर में नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर हल्की मालिश करें। इससे स्किन अंदर से साफ होती है। साथ ही रंग गोरा होता है।
- मुलायम स्किन
केले के पेस्ट में आलिव ऑयल और शक्कर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे  स्किन सॉफ्ट होगी और चेहरे की चमक बढ़ेगी।
- जली हुई जीभ का इलाज
अगर ज्यादा गर्म खाने से जीभ जल गई है तो तुरंत मुंह में थोड़ी सी शक्कर डाल लें। इससे काफी आराम मिलेगा।
- लिपस्टिक टिकाने के लिए
होठों पर शक्कर के दोनों को लगाकर हल्का सा रब करें। इससे लिपस्तिक ज्यादा समय तक होंठों पर टिकी रहेगी।
- फूलों की ताजगी
सिरके में थोड़ी सी मात्रा में शक्कर मिलाकर इस घोल में फूलों के रखें। इससे फूलों की ताजगी लंबे समय तक बनी रहेगी।
- केक ताजा रहेगा
केक को कंटेनर में रखने से पहले उसपर शक्कर के दाने डाल दे। इससे केक ज्यादा समय तक ताजा रहेगा।
- कपड़ों की सफाई
शक्कर को पीसकर उसमें पानी मिलाएं। फिर इस पेस्ट को कपड़ों के दाग-धब्बे दूर करने के लिए इस्तेमाल करें।

The face is clear by mixing coconut oil in sugar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






Latest post