People breaks lockdown and reached wine shop
प्रदेश में मंगलवार को करीब 59 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई
इंडिया न्यूज सेंटर,जयपुरः लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली छूट के दौरान शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई। मंगलवार को राजस्थान के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में खुली शराब की दुकानों पर नियमों का उल्लंघन करते हुए भीड़ एकत्र हो गई जिसके कारण प्रशासन ने मात्र 2 घंटे में ही दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया। आबकारी विभाग ने कहा कि जब तक शराब ठेकेदार सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण तरीके से ध्यान नहीं रखेंगे तब तक दुकाने नहीं खोली जाएंगी। प्रदेश में मंगलवार को करीब 59 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई।