Shamli: Student shot dead in Kandhala, watch video
नवीन गोयल,ब्यूरो,मुजफ्फरनगरः जनपद शामली के कस्बा कांधला के हिंदु इंटर कालेज के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पर थाना प्रभारी भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पहुंचे गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को शामली जिला चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन छात्र ने दम तोड़ दिया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरु कर दी है। दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के थाना क्षेत्र कांधला इंटर कॉलेज का है फुगाना थाना क्षेत्र के गांव डूंगर निवासी प्रियांशु पुत्र कंवरपाल छात्र जब हिन्दू इंटर कॉलेज में आ रहा था तो कुछ अज्ञात हमलावरों ने छात्र पर इंटर कॉलेज के बाहर गोली चला दी गोली चलाते ही छात्र लहूलुहान हो गया और सड़क पर गिर गया आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर छात्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौके पर ए एसपी सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। मृतक छात्र के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी है। मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।