` शिमला के कोटखाई में मर्डर से भड़के लोगों ने थाने में किया पथराव, चली गोलियां

शिमला के कोटखाई में मर्डर से भड़के लोगों ने थाने में किया पथराव, चली गोलियां

Shimla people clashed with police in Kotkhai share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, शिमलाः एक तरफ जहां कोटखाई थाने में हुए मर्डर से पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए थे वहीं दूसरी तरफ लोगों का गुस्सा भड़क गया है। बड़ी तादाद में लोग कोटखाई पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता गया और कुछ ही देर में पथरबाजी शुरू हो गई। लोगों ने न सिर्फ थाने की इमारत पर पत्थर मारे बल्कि पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाया। पथराव में कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। बेकाबू हो रहे हालात को संभालने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। पुलिस हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है। मामले की जानकारी आला अफसरों को दे दी गई है।

Shimla people clashed with police in Kotkhai

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






Latest post