` शिमला में राहुल कर रहे हैं हार की समीक्षा, मीटिंग में जाने को लेकर डलहौजी की MLA ने महिला पुलिस कर्मी को जड़ा थप्पड़

शिमला में राहुल कर रहे हैं हार की समीक्षा, मीटिंग में जाने को लेकर डलहौजी की MLA ने महिला पुलिस कर्मी को जड़ा थप्पड़

Rahul is doing a review of the defeat in Shimla, Dalhousie's MLA slaps the women police personnel for going to the meeting share via Whatsapp

Rahul is doing a review of the defeat in Shimla, Dalhousie's MLA slaps the women police personnel for going to the meeting

इंडिया न्यूज सेंटर,शिमलाः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मीटिंग से पहले ही हंगामा हो गया। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी को महिला पुलिस कर्मी ने रोका तो आशाकुमारी ने आव देखा न ताव गुस्से में महिला पुलिस कर्मी को तमाचा जड़ दिया। हालांकि महिला पुलिस कर्मी ने भी आशा कुमारी को उल्टा तमाचा जड़ दिया। घटना के दौरान सोलन से कांग्रेस विधायक धनी राम शांडिल भी वहां मौजूद थे। मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया। ‌सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल अभी किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक आशा कुमारी को महिला कांस्टेबल ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी और महिला कांस्टेबल को तमाचा जड़ दिया।मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कांग्रेस विधायक का यह व्यवहार बिल्‍कुल गलत है। महिला कांस्टेबल अपनी ड्यूटी निभा रही थी ऐसे में उसने कोई गलती नहीं की। फिलहाल पुलिस अफसरों की तरफ से अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है।दरअसल शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी हार पर मंथन करने आए। पहले युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य समेत तमाम युकां कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी में उनके साथ भेदभाव हो रहा है। उन्हें राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया जा रहा और ये गलत है। इसके बाद कांग्रेस के कुछ पुराने कार्यकर्ताओं ने भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी की मीटिंग में कुछ खास लोगों को ही बुलाया गया है। डलहौजी से विधायक आशा कुमारी और सोलन से विधायक धनी राम शांडिल भी राहुल गांधी की मीटिंग से बाहर थे। आशा कुमार ने गेट के अंदर की जाने की जिद की तो महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका। इसके बाद आशा कुमारी ने महिला पुसिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। बदले में महिला पुलिसकर्मी ने भी विधायक आशा कुमारी को थप्पड़ मारा।

Rahul is doing a review of the defeat in Shimla, Dalhousie's MLA slaps the women police personnel for going to the meeting

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post