` सक्षम समाज बनाने में भारतीय समाज का प्रत्यक्ष योगदान हो- डॉ. कृष्ण गोपाल
Latest News


सक्षम समाज बनाने में भारतीय समाज का प्रत्यक्ष योगदान हो- डॉ. कृष्ण गोपाल

The direct contribution of Indian society in creating a capable society - Dr. Krishna Gopal share via Whatsapp

The direct contribution of Indian society in creating a capable society - Dr. Krishna Gopal

- कहा, हिंदू समाज सभी को साथ लेकर चलने के सिद्धांत पर रखता है विश्वास

- विक्रमी संवत 2075 नववर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोग पहुंचे

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
विक्रमी संवत 2075 नववर्ष के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विशाल कार्यक्रम का आयोजन रविवार को यहां सेक्टर-27 स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आन लाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता व परिवार पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर भावाधस के राष्ट्रीय मुख्य सर्वोच्च निदेशक एवं धर्मगुरु डा. देव सिंह अद्वैती पहुंचे। जबकि कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के तौर पर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल ने शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता डॉ कृष्ण गोपाल ने कहा कि आज भारतीय नववर्ष है । यह दिन सम्राट विक्रमादित्य की विजय का प्रतीक है। इस दिन श्री रामचंद्र जी का राज्य अभिषेक भी हुआ था। इसी दिन सिंध प्रांत के प्रसिद्ध समाज रक्षक वरुणावतार संत झूलेलाल और सिख धर्म के गुरु अंगद देव जी का जन्म हुआ था। चैत्र नवरात्रि भी इस दिन प्रारंभ होती हैं। अपने हिंदू समाज को संस्कारक्षम बनाकर हिंदू राष्ट्र को सभी दृष्टि से वैभव संपन्न बनाने का कार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा करने वाले संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिन भी है। उन्होंने संघ को अपना जीवन समर्पित कर दिया और  वह जीवन भर अपने समाज को दोषों से मुक्त करने के लिए प्रयत्न करते रहे। उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। हिंदू समाज सनातन काल से, हज़ारों वर्षों से इस भूमि पर रहता आ रहा है। वह सभी के कल्याण की चिंता करता है। सभी को साथ लेकर चलने का सिद्धांत भी हिंदू समाज का है। इस दृष्टि से हिंदू समाज को देखना चाहिए। वसुधैव कुटुंबकम का विचार लेकर कृण्वन्तो विश्वमार्यम् सभी को श्रेष्ठ बनाने की दृष्टि रखने वाला यह समाज जिस का गौरवशाली अतीत हम सभी के लिए प्रेरणादायी है, ध्यान में आएगा कि अपना हिंदू दर्शन व  हिंदू जीवन विश्व को शांति प्रदान कर सकता है । सभी द्वेषों को मिटाकर प्रेम और आत्मीयता की स्थापना कर सकता है । यही संघ का लक्ष्य है , इस हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निरंतर कार्य कर रहा है। अपने गौरव का भाव सदैव बना रहे क्योंकि यह विश्व का कल्याण करने वाला है। सक्षम समाज बनाने में हमारा प्रत्यक्ष योगदान है। इस दौरान उन्होंने सभी को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी और मीडिया से आए लोगों को आग्रह किया कि वे भारतीय पंरपराओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित व प्रसारित करें ताकि लोग अपनी समृद्ध विरासत को समझ सकें। इस दौरान  संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया। इसके अलावा संघ के कार्यकर्ताओं ने शारीरिक कार्यक्रमों व देश भक्ति के गीतों को भी पेश किया। संघ के महानगर संघचालक त्रिलोकी नाथ ने बताया कि  पहली बार चंडीगढ़ में नववर्ष का इस तरह के बड़े कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।

The direct contribution of Indian society in creating a capable society - Dr. Krishna Gopal

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया