` सफाई कर्मचारी लगने को तैयार हैं ग्रेजुएट
Latest News


सफाई कर्मचारी लगने को तैयार हैं ग्रेजुएट

Graduate ready to be a clean sweeper share via Whatsapp

-यूटी के 532 पदों पर किया 40 हजार युवाअों ने अावेदन
इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़:

देश में बेरोजगार युवाअों की लंबी फौज तैयार हैं। इस समय पंजाब ही नहीं बल्कि देश में बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। आलम यह रहा कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए यूटी नगर निगम ने भर्ती निकाली थी जिसकी लास्ट डेट 11 अप्रैल थी। बता दें कि इस नौकरी को पाने के लिए ग्रेजुएट लोगों ने भी अप्लाई किया है।
नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के 532 पदों के लिए 40 हजार लोगों ने आवेदन किए हैं। इनमें चंडीगढ़ के ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के लोगों ने भी नौकरी के लिए आवेदन किया है। नौकरी के लिए आवेदन करने की 11 अप्रैल अंतिम तारीख थी। जिनमें आठवीं पास शैक्षणिक योग्यता वाले इस पद के लिए आवेदक ग्रेजुएट भी हैं। सफाई कर्मचारी के आवेदन के लिए शुल्क एससी के लिए 125 रुपये रखा गया था। जबकि अन्य कैटेगरी के लिए 250 रुपये की फीस रखी गई थी।

Graduate ready to be a clean sweeper

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscentre

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया