` समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पर अलीगढ़ में क्यों हुआ हमला
Latest News


समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पर अलीगढ़ में क्यों हुआ हमला

Attacked on Samajwadi Party spokesperson Pankhukari Pathak in aligarh share via Whatsapp

  Attacked on Samajwadi Party spokesperson Pankhukari Pathak in aligarh

इंडिया न्यूज सेंटर,अलीगढः
जनपद के क़स्बा अतरौली के मोहल्ला वैशपाड़ा में सपा की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पर हिंदूवादी संघठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया। इस हमले में बाल-बाल बचीं पंखुड़ी पाठक ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई है। पंखुड़ी पाठक तालानगरी अलीगढ़ में 20 सितम्बर को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नौशाद व मुस्तकीम के घर पर पहुंची थी। जहां हिंदूवादी संगठन के लोगों ने उन पर व अन्य लोगों पर हमला बोल दिया। बताते है रूपवास गांव के साधु कालीचरन न सोनपाल सिंह की हत्या हुई थी। इसके अलावा तीन लोगों की हत्या हरदुआगंज में हुई थी। इन हत्याओं मे नौशाद और मुस्तकीम आरोपी थे। दोनों हरदुआगंज में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। पंखुड़ी पाठक इनके घर पहुंची तो तमाम लोग वहां आ गए। उन्होंने कहा कि ये बदमाश हैं, इनसे मिलने आ रहे हो तो उनसे भी मिलने जाइए, जिनकी हत्या हुई है। इस पर पंखुड़ी पाठक ने कहा कि आपसे थोड़े ही पूछेंगे कि कहां जाना है। इस पर वहां मौजूद लोग भड़क गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसका मतलब तो यह है कि आतंकवादियों की पैरवी करने आई हैं। इसके बाद जनता भड़क गई। पंखुड़ी पाठक के साथ हाथापाई कर दी। उनके साथ आए लोगों को को पीटा। कपड़े तक फाड़ दिए। पंखुड़ी पाठक जैसे-तैसे वहां से निकल पाईं। मारे गए लोगों के परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों की हत्या फर्जी एनकाउंटर में कर दी गई है। उधर पुलिस व प्रशासन का कहना है कि परिजनों से मिलने आने वालों को पहले अनुमति लेने चाहिए थी।

Attacked on Samajwadi Party spokesperson Pankhukari Pathak in aligarh

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी