` सरकारिया ने राजस्थान फीडर प्रोजैक्ट रीलाईनिंग के काम का लिया जायजा

सरकारिया ने राजस्थान फीडर प्रोजैक्ट रीलाईनिंग के काम का लिया जायजा

Sarkaria inspects ongoing relining of Rajasthan Feeder project share via Whatsapp

Sarkaria inspects ongoing relining of Rajasthan Feeder project

-         "No compromise with quality in ongoing works."

-         All agencies/contractors unable to complete allotted works in time will face BLACKLISTING

“कार्य की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा’’

अलॉट किये कार्यों को समय पर पूरा न करने वाली सभी एजेंसियों /ठेकेदारों को किया जायेगा ब्लैकलिस्ट


इंडिया व्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः जल स्रोत मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने राजस्थान फीडर प्रोजैकट की रीलाईनिंग के काम का श्री मुक्तसर साहिब ज़िले में जायज़ा लिया और कहा कि किसी भी ठेकेदार /एजेंसी द्वारा किये जा रहे कार्य में किसी भी तरह की ढील या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने छोटी एजेंसियों /स्थानीय ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की परन्तु धीमी गति से काम करने वाली बड़ी कंपनियों को चेतावनी दी कि यदि अलॉट किये गए कार्य समय पर पूरे नहीं किये गए तो सम्बन्धित ठेकेदार /एजेंसी के विरुद्ध करार में मौजूद शर्तों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य इंजीनियर / नहरें-1 इंज. संजीव गुप्ता ने जल स्रोत मंत्री को भरोसा दिलाया कि राजस्थान फीडर प्रोजैक्ट की रिलाईनिंग से सम्बन्धित सभी कार्य निश्चित समय सीमा में मुकम्मल किये जाएंगे और कार्य की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

राजस्थान फीडर प्रोजैक्ट के निरीक्षण दौरान इंजी. राजीव कुमार गोयल-सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, फ़िरोज़पुर नहर सर्कल फ़िरोज़पुर, इंजी. जसविन्दर सिंह भंडारी - सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, विजीलैंस एंड क्वालिटी अश्योरैंस, फ़िरोज़पुर, कैप्टन ए.एस. रंधावा -कार्यकारी इंजीनियर, हरीके नहर डिविज़न, फ़िरोज़पुर, इंजी. सुखजीत सिंह रंधावा -कार्यकारी इंजीनियर, राजस्थान फीडर डिविज़न फ़िरोज़पुर, इंजी. मुखत्यार सिंह राणा -कार्यकारी इंजीनियर, अबोहर नहर डिविज़न, अबोहर, इंजी. जगतार सिंह -कार्यकारी इंजीनियर, पूर्वी नहर डिविज़न फ़िरोज़पुर और इंजी. सन्दीप कुमार गोयल - कार्यकारी इंजीनियर, विजीलैंस एंड क्वालिटी अश्योरैंस डिवीज़न, फ़िरोज़पुर मौजूद थे।

Sarkaria inspects ongoing relining of Rajasthan Feeder project

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post