` सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण के लिए और 22.91 करोड़ रुपए किए जारी: विजय इंदर सिंगला

सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण के लिए और 22.91 करोड़ रुपए किए जारी: विजय इंदर सिंगला

Rs. 22.91 crore more released for up-gradation of infrastructure of government schools: Vijay Inder Singla share via Whatsapp

Rs. 22.91 crore more released for up-gradation of infrastructure of government schools: Vijay Inder Singla


स्कूल शिक्षा में ज़रुरी सुधारों को यकीनी बनाकर भारत में पहला दर्जा बरकरार रखने के लिए वचनबद्ध: स्कूल शिक्षा मंत्री सिंगला


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब  विजय इंदर सिंगला ने आज यहाँ कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सर्वपक्षीय सुधार के लिए निरंतर काम कर रही है और अन्य सुधारों और नई पहलकदमियों के अलावा सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण भी करवाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने हाई और सीनियर सेकंडरी सरकारी स्कूलों के मूलभूत बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण के लिए हाल ही में 22.91 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

 

विजय इंदर सिंगला ने कहा कि राज्य ने हाल ही में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में देश की पी.जी.आई. रैंकिंग में 1000 में से 929 अंक प्राप्त करके चोटी का स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और समूचा शिक्षा विभाग इस क्षेत्र में राज्य के अव्वल दर्जे को बरकरार रखने के लिए वचनबद्ध है और सम्बन्धित क्षेत्रों में ज़रुरी सुधारों के लिए काम करना शुरू कर दिया है।

 

सिंगला ने कहा, ‘‘यह पहली दफ़ा नहीं है कि जब कांग्रेस सरकार ने स्कूलों के सर्वपक्षीय विकास के लिए अनुदान जारी किया है, क्योंकि हम सरकारी स्कूलों की माँगों के अनुसार नियमत अंतराल पर अनुदान जारी किया जाता रहा है।’’  

 कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खेल के साजो-सामान की खरीद, लैबोरेट्रियों के विकास, इन्टरनेट सेवाओं, पीने वाले पानी के प्रबंधों, बिजली खर्चों और स्कूलों में पड़े संपत्ति के रख-रखाव के लिए यह 22.91 करोड़ रुपए की अनुदान राशि मंज़ूर की गई है। उन्होंने कहा कि इस अनुदान का प्रयोग स्कूल की इमारत के रख-रखाव, पखाने बनाने और बुनियादी सुविधाओं में और सुधार करने के लिए भी किया जा सकता है।

 

 मंत्री ने कहा कि अनुदान के पारदर्शी ढंग से प्रयोग के लिए जि़ला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमृतसर जि़ले के लिए 152.25 लाख रुपए, बरनाला के लिए 56.25 लाख रुपए, बठिंडा के लिए 134 लाख रुपए, फरीदकोट के लिए 54 लाख रुपए, फ़तेहगढ़ साहिब के लिए 50 लाख रुपए, फाजिल्का के लिए 101.25 लाख रुपए, फिऱोज़पुर के लिए 79.25 लाख रुपए, गुरदासपुर के लिए 132.25 लाख रुपए, होशियारपुर के लिए 151 लाख रुपए, जालंधर के लिए 168.50 लाख रुपए, कपूरथला के लिए 71.75 लाख रुपए, लुधियाना के लिए 214.75 लाख रुपए, मानसा के लिए 86.50 लाख रुपए, मोगा के लिए 105.50 लाख रुपए, मोहाली के लिए 70.50 लाख रुपए, श्री मुक्तसर साहिब के लिए 94.50 लाख रुपए, नवांशहर के लिए 58.75 लाख रुपए, पठानकोट के लिए 55.50 लाख रुपए, पटियाला के लिए 139.25 लाख रुपए, रूपनगर के लिए 64.25 लाख रुपए, संगरूर के लिए 142.75 लाख रुपए और तरन तारन जि़ले के लिए 108.25 लाख रुपए का अनुदान जारी किया गया है।

Rs. 22.91 crore more released for up-gradation of infrastructure of government schools: Vijay Inder Singla

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post