` सहारनपुरः पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश की मौत

सहारनपुरः पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश की मौत

Saharanpur: Badmash's death during police encounter share via Whatsapp

Saharanpur: Badmash's death during police encounter

नवीन गोयल,मुजफ्फरनग
रः रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तुरमतखेडी में दो दिन पूर्व ही जेल से छुट कर आए फरीद नामक युवक पर कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली से फरीद बाल बाल बचा जबकी बदमाशों की गोली पैर में लगने से ग्यारह साल का नाहिद घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में हडकम्प मच गया-ग्रामीणों ने बदमाशों को ललकारा तो बदमाश फायरिंग करते हुए पास ही ईख के खेत में घुस गए। सूचना के बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर चन्द्रप्रकाश कठेरिया ने ग्रामीणों की मदद से खेत को चारों ओर से घेर लिया। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग बंद नहीं की-इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश मौके पर ढेर हो गया- है। ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर कठेरिया को कंधे पर बैठा कर जिन्दाबाद के नारे लगाए। सूचना के बाद एस एस एस पी उपेन्द्र अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस टीम के साथ ही बहादुर ग्रामीणों की पीठ थपथपाई।

Saharanpur: Badmash's death during police encounter

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post