Allegations of police misbehavior on the cleaning staff of the corporation in Saharanpur
सहारनपुर के घंटाघर चौक में निगम कर्चारियों का प्रर्दशन
सफाई कर्चारियों को पहले सम्मान देते है फिर उनका अपमान करते हैः सफाई कर्मचारी
नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः पी एम मोदी और सी एम योगी जहां लगातार कोरोना योद्धाओं की इज़्ज़त करने और उनका सम्मान किये जाने की बात कर रहे हैं, वहीं आरोप है कि यूपी पुलिस के कर्मचारी सहारनपुर नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कर रहे है। उनका कहना है कि हमारे सफाई कर्मचारियों के साथ पुलिस बदतमीज़ी कर रही है। उनको लाठियां मारी जा रही है उनको पुलिस मुर्गा बनाकर सज़ा दे रही है। जबकि उन सबके पास बने हुए हैं। मगर उनके पास को भी पुलिसकर्मियों द्वारा स्वीकार नही किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों की इन हरकतों पर सैंकड़ो उग्र सफाईकर्मियों ने घण्टाघर चौक पर इकट्ठा होकर हंगामा और प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि पुलिस अफसर ऐसे पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्यवाही करें। उनका कहना है कि एक दिन हमको सम्मानित किया जाता है और अगले ही दिन पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह सार्वजनिक बेइज़्ज़ती कर दी जाती है। सफाई कर्चारियों के नेताओं का कहना है कि एसएसपी व सीओ सिटी के साथ मीटिंग हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन पुलिस कर्चारियों ने सफाई कर्चारियों के साथ बदसलूकी की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।