` साहित्य अकादमी पुरस्कारों का ऐलान, 24 भाषाओं के रचनाकार होंगे सम्मानित

साहित्य अकादमी पुरस्कारों का ऐलान, 24 भाषाओं के रचनाकार होंगे सम्मानित

Sahitya Akademi awards announced, the creator of 24 languages will be honored share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: इस वर्ष साहित्य अकादमी का प्रतिष्ठित पुरस्कार हिन्दी के लिए नासिरा शर्मा, उर्दू के लिए निजाम सिद्दीकी, अंग्रेजी के लिए जेरी पिंटो और संस्कृत के लिए सीतानाथ आचार्य शास्त्री सहित 24 भाषाओं के रचनाकारों को देने का ऐलान किया गया। साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवास राव ने गत दिवस बताया कि इस वर्ष आठ कविता-संग्रह, पांच उपन्यास, दो समालोचना, एक निबंध संग्रह और एक नाटक के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार अगले साल 22 फरवरी को यहां आयोजित एक समारोह में दिए जाएंगे। राव ने बताया कि हिन्दी में नासिरा शर्मा को उनके उपन्यास पारिजात के लिए जबकि उर्दू में निजाम सिद्दीकी को उनकी समालोचना माबाद-ए-जदिदिआज से नए अहेद की तखलिकियात तक और अंग्रेजी में जेरी पिंटो को उनके उपन्यास एम एंड द बिग हूम के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सचिव ने बताया कि मैथली में श्याम दरिहरे को उनके कहानी संग्रह बड़की काकी एट हॉटमेल डॉट कॉम, पंजाबी में स्वराजबीर को उनके नाटक मसिआ दी रात और राजस्थानी में बुलाकी को उनके कहानी संग्रह मरदजात अर दूजी कहाणियां के लिए पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि असमिया में ज्ञान पुजारी को उनके कविता संग्रह मेघमालार भ्रमण, बोडो में अंजु (अंजलि नाजार्री) को उनके कविता संग्रह आं माबोरै दं दासों के लिए, डोगरी में छत्रपाल को उनके कहानी संग्रह चेता के लिए, गुजारती में कमल वोरा को उनके कविता संग्रह अनेकअेक के लिए, कन्नड़ में बोलवार महमद के को उनके उपन्यास स्वतंत्रायदा ओटा के लिए साहित्य अकादमी सम्मान से नवाजा जाएगा। राव ने कहा कि मलयालम में प्रभा वर्मा को उनके कविता संग्रह श्याममाधवम के लिए, बांग्ला में नसिंह प्रसाद भादुड़ी को उनके निबंध महाभारतेर अष्टादशी के लिए, कश्मीरी में अजीज हाजिनी को उनकी समालोचना आने खाने को साहित्य अकादमी पुरस्कार देने के लिए चुना गया है।

Sahitya Akademi awards announced, the creator of 24 languages will be honored

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post