` सिंपल सूट को ग्रेसफुल बनाए स्टाइलिश दुपट्टा
Latest News


सिंपल सूट को ग्रेसफुल बनाए स्टाइलिश दुपट्टा

Create Simple graceful stylish scarf suit share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: दुपट्टाआपके सिंपल सूट को ग्रेसफुल बनाकर आपको स्टाइलिश लुक देता है। यह सिर्फ सूट के साथ ही नहीं बल्कि आप इसे स्कार्फ की तरह भी कैरी कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही दुपट्टों के डिजाइन्स बताएंगे, जो आपके सिंपल सूट को स्टाइलिश बनाकर आपकी खूबसूरती को और बढ़ाएंगे।  

1. फुलकारी दुपट्टा: आप किसी सिंपल सूट के साथ मैच करता फुलकारी दुपट्टा लेकर उसको नया लुक दे सकती हैं। 

2. कलरफुल दुपट्टा: एक कलरफुल दुपट्टा हर किसी सूट के साथ अच्छा लगता है। आप वाइट सूट के साथ कलरफुल दुपट्टा लेकर अपने सिंपल वाइट सूट को स्टाइलिश दिखा सकती हंै।   

3. लहरिया प्रिंट दुपट्टा: लहरिया प्रिंट दुपट्टा सिंपल सूट पर बहुत खूब फबता है। आप इसको स्कार्फ की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

4. बांधनी दुपट्टा: अगर आप शादी के किसी फंक्शन या फैमिली पार्टी में सिंपल सूट पहन रही हैं तो इसके साथ बांधनी दुपट्टा कैरी करें। ये आपको पार्टी वेयर लुक के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देगा। 

5. जरी वर्क दुपट्टा: आप किसी सिंपल अनार कली सूट या सलवार सूट के साथ जरी वर्क वाला ब्रोकेड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। 

6. पोलका डॉट: पोलका डॉट वाला सिंपल दुपट्टा आप प्लेन सूट के साथ ले सकती हैं।

Create Simple graceful stylish scarf suit

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया