` सुखबीर बादल ने 2 अकाली नेताओं को पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप से निकाला
Latest News


सुखबीर बादल ने 2 अकाली नेताओं को पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप से निकाला

Sukhbir Badal Akali leaders 2 out of the party's primary Mambrship share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते दो नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। इनमें हलका शाहकोट से संबंधित व पार्टी की कोर कमेटी के मैंबर शिंगारा सिंह लोहियां और कादियां से पार्टी के नेता व नगल कौंसिल के प्रधान जरनैल सिंह माहल शामिल है। इन दोनों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी काम किया है। सुखबीर ने कहा कि पार्टी का अनुशासन भंग करने वालों की अकाली दल में कोई जगह नहीं है। पार्टी के मुख्य दफ्तर से इस संबंधित एक प्रैस बयान के द्वारा सुखबीर बादल ने बताया कि दोनों को पार्टी उम्मीदवारों का विरोध करने कारण पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप से निकाला गया है। बादल ने कहा कि पार्टी अंदर अनुशासन हर कीमत पर कायम रखा जाएगा, किसी को भी अनुशासन भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Sukhbir Badal Akali leaders 2 out of the party's primary Mambrship

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया