हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश दिए है
इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः अखिलेश कैबिनेट के मंत्री और अमेठी से सपा प्रत्याशी गायत्री प्रजापति पर सुप्रीम कोर्ट ने महिला से बलात्कार के मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिया है। यूपी में तीसरे चरण के चुनाव के ठीक दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका दे दिया है। गायत्री पर एक महिला के गैंगरेप और उसकी बेटी के यौन शोषण का आरोप है। हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि गायत्री पर खनन घोटाले से लेकर आय से अधिक संपत्ति तक भ्रष्टाचार के आरोप हैं। बता दें कि गायत्री पर आरोपों के चलते सीबीआई का शिकंजा करने के अंदेशे से अखिलेश ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था लेकिन गायत्री की मुलायम से करीबी होने के चलते उन्हें फैसला वापस लेना पड़ा।