` सुशील मोदी ने किया बड़ा खुलासा- 18 फ्लैट्स की मालिकन है राबड़ी देवी
Latest News


सुशील मोदी ने किया बड़ा खुलासा- 18 फ्लैट्स की मालिकन है राबड़ी देवी

Sushil Modi did big disclosures Rabri Devi is the owner of 18 flats share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पटना: लालू परिवार के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा नेता सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि राजधानी पटना में राबड़ी देवी के नाम पर कुछ 18 फ्लैट्स हैं। साथ ही उन 18 फ्लैट्स के पार्किंग की मालिक भी खुद राबड़ी देवी हैं। जिसका कुल स्पेस 18,652 स्कवेयर फुट है। मोदी ने कागजात प्रस्तुत करते हुए कहा है कि इस प्रॉपर्टी की कीमत 20 करोड़ रुपए से ज्यादा हैं। मोदी ने यह भी आरोप लगाया है कि राबड़ी देवी ने पटना शहर के 2 अलग-अलग स्थानों पर लालू के रेल मंत्री या स्वयं के मुख्यमंत्रित्व काल में निम्न जमीन को लिखवा लिया। उन्होंने बताया कि ये फ्लैट्स दानापुर के गोला रोड स्थित लालू यादव की माता मराछिया देवी के नाम पर आलीशान अपार्टमेंट है। 

Sushil Modi did big disclosures Rabri Devi is the owner of 18 flats

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया