` सूर्यग्रहण 2022: 27 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
Latest News


सूर्यग्रहण 2022: 27 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Solar Eclipse 2022: Such a coincidence is happening after 27 years, these zodiac signs will be affected share via Whatsapp

Solar Eclipse 2022: Such a coincidence is happening after 27 years, these zodiac signs will be affected

न्यूज डेस्क, नई दिल्ली: इस बार दीपावली के अगले दिन अमावस्या और सूर्यग्रहण होने के कारण मंगलवार 25 अक्तूबर को कोई त्योहार नहीं मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, ऐसा संयोग 27 साल बाद देखने को मिल रहा है। यह ग्रहण भारतवर्ष सहित मध्य पूर्व, पश्चिम एशिया आदि स्थानों पर दिखाई देगा। इसका सूतक प्रभाव प्रात: काल इसी दिन 4:28 बजे से शुरू हो जाएगा।

भारतीय स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार सूर्यग्रहण क्रांति मालिन्य के साथ दोपहर 2:28 बजे से शुरू होगा और शाम 4:28 बजे स्पर्श होगा। शाम 5:29 बजे सूर्यास्त के साथ ग्रहण समाप्त हो जाएगा। ज्योतिष त्रिभुवन उप्रेती ने बताया कि सूर्यग्रहण का सूतक ग्रहण काल के नौ घंटे पहले शुरू हो जाता है।

इस दौरान गर्भवती महिलाओं को ग्रहणकाल में ग्रहण देखने का दोष होता है। इस अवधि में उपवास रखकर हवन यज्ञ, तिल दान करने का महत्व कहा गया है। ग्रहण काल में शयन, शराब, मांस, मदिरा का सेवन कदाचित नहीं करना चाहिए। ग्रह दान, जप, असहाय सेवा के लिए उत्तम है। ग्रहण के बाद हवन आदि कर स्वयं स्नान करना चाहिए।

राशियों पर ग्रहण का प्रभाव

मेष- मान सम्मान विद्या हानि। 

वृष- राज्य व्यापार लाभ। 

मिथुन- आर्थिक शैक्षिक लाभ। 

राशियों पर ग्रहण का प्रभाव

कर्क- खर्च, आर्थिक नुकसान। 

सिंह- शरीर कष्ट, मानसिक तनाव। 

कन्या- धन हानि, पारिवारिक विवाद।

राशियों पर ग्रहण का प्रभाव

तुला- लक्ष्मी प्राप्ति, यश कीर्ति। 

वृश्चिक- रोग कष्ट, विद्या हानि। 

धनु- संतान कष्ट, तनाव। 

 

 

 

राशियों पर ग्रहण का प्रभाव

मकर- स्वास्थय लाभ। 

कुंभ- दांपत्य जीवन में खलल, आत्मग्लानि। 

मीन- शरीर कष्ट, मानसिक तनाव रहेगा।

Solar Eclipse 2022: Such a coincidence is happening after 27 years, these zodiac signs will be affected

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी