` सेंट सोल्जर लॉ कालेज में छात्र से रैगिंग के आरोप में तीन छात्र सस्पेंड

सेंट सोल्जर लॉ कालेज में छात्र से रैगिंग के आरोप में तीन छात्र सस्पेंड

RAGING share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: सेंट सोल्जर लॉ कालेज में एक छात्र से रैगिंग की घटना सामने आई है। इस मामले में कालेज प्रबंधन की तरफ से तीन छात्रों को सस्पेंड किया गया है। छात्र योगेश शर्मा पुत्र शशि शर्मा निवासी लाजपत नगर ने पुलिस थाना मकसूदां को बताया कि वह सेंट सोल्जर लॉ कालेज, गांव लिद्धड़ा में लॉ की पढ़ाई कर रहा है। कुछ दिनों से कालेज में पढऩे वाले आकाशदीप, निशांत और प्रशांत उसकी रैगिंग कर रहे हैं। वे कई बार इस संबंध में विरोध जता चुके हैं लेकिन फिर भी ये तीनों अपनी हरकतों से हटे नहीं। शुक्रवार को ये तीनों उसकी कक्षा में आए और उससे बदतमीजी करने लगे। योगेश ने बताया कि तीनों काफी आपत्तिजनक हरकतें करने की कोशिश में थे। जब उसने विरोध किया तो तीनों ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के बाद वे धमकी देने लगे कि अगर किसी को बताया कि तुझे जान से मार डालेंगे। इस मामले में कालेज प्रबंधन ने तीनों आकाशदीप, निशांत और प्रशांत को कालेज से सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में योगेश के पिता व मानवाधिकार संगठन के नेता शशि शर्मा ने बताया कि आरोपी तीनों छात्र उनके बेटे के साथ थ्री इड्यिट्स फिल्म के सीन की तरह रैगिंग करने की कोशिश कर रहे थे। बेटे के विरोध करने पर तीनों छात्रों ने उसको पीटा जिससे उसे चोट आई है। शशि शर्मा ने बताया कि कालेज की जांच कर तीन छात्रों को सस्पेंड किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीनों छात्रों के खिलाफ मकसूदां थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
RAGING

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post