` सेना ने उरी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम जारी किए हैं

सेना ने उरी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम जारी किए हैं

uri sector kashmir, Uri terror attack: 17 soldiers killed, 19 injured share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: सेना ने उरी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम जारी किए हैं

1. सुबेदार करनैल सिंह(जम्मू -कश्मीर)

2. हवलदार रवि पॉल(जम्मू-कश्मीर)

3. सिपाही राकेश सिंह (बिहार)

4. सिपाही जावरा मुंडा (झारखंड)

5. सिपाही यू. जनराव (महाराष्ट्र)

6. हवलदार एन एस रावत (राजस्थान)

7. नायक एस के विधार्थी (बिहार)

8. सिपाही बिश्वजीत घोरई (प. बंगाल)

9. सिपाही जी दलाई (प. बंगाल)

10. लांस नायक आर के यादव (यूपी)

11. सिपाही हरेंद्र यादव (यूपी)

12. सिपाही टी एस सोमनाथ (महाराष्ट्र)

13. हवलदार अशोक कुमार सिंह (बिहार)

14. सिपाही राजेश कुमार सिंह (यूपी)

15. सिपाही नईमन कुजूर (झारखंड)

16. सिपाही गणेश शंकर (यूपी)

17. लांस नायक जी शंकर (महाराष्ट्र)

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उरी में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भेंट की है। उन्होंने अपने ट्विट संदेश में कहा उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले में शहीद होने वाले बहादुर जवानों को मेरी श्रद्धांजलि। भारत ऐसे हमलों के सामने नहीं झुकेगा। आतंकी संगठनों और आतंकी ढांचे को नष्ट किया जाएगा।

 

uri sector kashmir, Uri terror attack: 17 soldiers killed, 19 injured

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post