` सेना प्रमुख ने किया 40 कश्मीरी बच्चों को पुरस्कृत

सेना प्रमुख ने किया 40 कश्मीरी बच्चों को पुरस्कृत

Army Chief has rewarded 40 Kashmiri children share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: सुपर 40 के कश्मीरी बच्चों ने आईआईटी पास कर इन्होंने न सिर्फ अपने राज्य जम्मू-कश्मीर का मान बढ़ाया है, बल्कि उन आतंकवादियों और पत्थरबाजों को भी करारा जवाब दिया है, जिन्होंने राज्य का विकास रोक रखा है। सेना प्रमुख जनरल बीपी रावत ने उस सभी छात्रों से मिलकर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये सभी छात्र राज्य की सेवा करेंगे। सेना प्रमुख ने कहा कि आप में से कई छात्र डीएम, एसपी और एसडीएम भी बनेंगे और वे जरूर दूसरे बच्चों की मदद भी करेंगे। सुपर40 प्रोग्राम दिल्ली में साल 2013-14  से चल रहा है। इसे पहले सुपर 30 कहा जाता था। और बहुत संभव है कि इस बार इसका नाम बदलकर सुपर ५० कर दिया जाए। इनका प्रमुख उद्देश्य है कश्मीर के छात्रों को आईआईटी एक्जाम के लिए तैयार करना। मेजर जनरल आरपी कलीथा, जिनके नेतृत्व में यह कोचिंग चल रहा है, उन्होंने कश्मीरी छात्रों की पढ़ाई के प्रति मेहनत और लगन की जमकर तारीफ की। 

Army Chief has rewarded 40 Kashmiri children

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post