` सोशल मीडिया पर छाई इस लड़की की आवाज

सोशल मीडिया पर छाई इस लड़की की आवाज

isha voice viral in social media share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जम्मू: क्या आप ईशा अंदोत्रा को जानते हैं। जम्मू के पास के इलाके की रहने वाली ईशा अंदोत्रा ने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसके द्वारा गया हुआ गाना उसे सोशल मीडिया सनसनी बना देगा। एक पंजाबी गाने से ईशा अंदोत्रा रातों रात फेसबुक और वाट्सएप पर छा गई। ईशा द्वारा कुछ दिन पहले बसोहली के अटल सेतु पर गाया गया गाना इतना सोशल नेटवर्किंग साइट पर इतना वायरल हो गया कि एक ही पोस्ट से इसे दो लाख छत्तीस हजार बार शेयर किया जा चुका है, जबकि 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कठुआ जिले के महानपुर के माड़ा गांव की रहने वाली ईशा डिग्री कॉलेज महानपुर में बीए पार्ट-2 की छात्रा हैं। वह 11 नवंबर को कॉलेज के ईवीएस एक्पोजर टूर पर बसोहली के पुरथू गईं थीं। वहीं उनकी कुछ सहेलियों के आग्राह पर उन्होंने ये गाना गाया था। इसके बाद कुछ छात्रों ने इस सोशल साइट पर शेयर कर दिया। ईशा के पिता अशोक कुमार अंदोत्रा माड़ा पट्टी में पोस्ट मास्टर हैं और बहन मनीषा केंद्रीय विश्व विद्यालय से एमए कर रही हैं। ट्रेनिंग गायकी से जुड़ी ईशा को पंजाब से अब तक कई कॉल आ चुके हैं।

isha voice viral in social media

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post