इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः स्थानीय निकाय मंत्री नवदोत सिंह सिद्धु ने पिछले दो दिनों में 400 से अधिक तबादले कर दिए। बुधवार शाम को चार और सूची जारी कर स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित 67 अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, पटियाला समेत सभी नगर निगम, नगर कौंसिल और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट शामिल है। जालंधर के बिल्डिंग ब्रांच में भी तबादला किया गया। इंस्पैक्टर से लेकर ड्राफ्ट्समैन और इंजीनियर से लेकर फायर अफसर तक को बदला गया है।