इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वाति सिंह ने लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा सीट से 34,047 वोट से जीत ली है। इस जीत के साथ ही अब उनके पति दयाशंकर सिंह की भी बीजेपी में वापसी हो गई है। बता दें कि दया शंकर को मायावती पर विवादित बयान देने पर बीजेपी ने 6 साल के लिए पद से बर्खास्त कर दिया गया था। बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वहीं दयाशंकर सिंह की भरपाई करने के लिए बीजेपी ने स्वाति सिंह को पहले तो महिला मोर्चा अध्यक्ष बनाया और बाद में ऐन वक़्त पर लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया था। लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद स्वाती सिंह ने कहा था कि मैं एक महिला हूं, तो जाहिर सी बात है कि महिलाओं की बात विधानसभा में जरूर रखूंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की जैसा भी आदेश होगा उसी भूमिका में काम करने का प्रयास करुंगी।
गौरतलब है कि बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने मायावती पर बदजुबानी करते हुए कहा था कि वह (मायावती) वेश्या से भी बदतर हैं और सबसे ऊंचे दाम देने वाले को पार्टी का टिकट देती हैं। विवाद बढ़ने पर दयाशंकर सिंह ने अपने बयान पर मायावती व सभी से माफी भी मांगी थी। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दयाशंकर सिंह को उपाध्यक्ष पद से 6 साल के लिए हटा दिया गया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि ऐसी भाषा का उपयोग करने वाले व्यक्ति का बीजेपी में कोई स्थान नहीं।