इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल जुटे हुए हैं। यहां भाजपा पदाधिकारियों की हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को सुझाव दिया गया कि अगर चुनाव जीतना है तो इसके लिए आवश्यक है कि पार्टी अपना चेहरा घोषित करे। सुझाव में ये भी कहा गया कि चेहरा भी ऐसा होना चाहिए जो हरीश रावत का मुकाबला कर सके और जिसके नाम पर कोई विवाद भी ना हो। उत्तराखंड में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल हैं। 18 मार्च के बाद के राजनीतिक घटनाक्रम में भाजपा कांग्रेस से मात खा चुकी है। फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी की रणनीतिक कमान संभालने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय करने तीन दिवसीय दौरे पर देहरादून आए हुए हैं। सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान पार्टी के कई पदाधिकारियों ने खुलकर कहा है कि अगर यहां चुनाव जीतना है तो पार्टी को अपना चेहरा सामने लाना होगा। सूत्रों के मुताबिक बैठक में कई सदस्यों ने सुझाव दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी या बीसी खंडूड़ी को चेहरा घोषित कर दिया जाए जहां तक दूसरी पक्ति के नेताओं को कमान दिए जाने का सवाल है तो उनको दो-तीन साल बाद भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।