` हिमाचल चुनाव-मतदान शुरु 12 बजें तक 28 फीसदी मतदान

हिमाचल चुनाव-मतदान शुरु 12 बजें तक 28 फीसदी मतदान

Himachal Pradesh Assembly Polls Voting Live Updates share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,शिमलाः हिमाचल विधानसभा चुनाव की 68 विधानसभा सीटों के मतदान शुरु हो चुका  है। कड़ाके की ठंड में भी लोग तड़के घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदान करने के लिए कतार में खड़े है। आपको बता दें कि पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल भी हो रहा है।  मतदाता को मतदान के बाद एक स्लिप मिलेगी।

हिमाचल पोल के लाइव अपडेट्स
12 बजे तक हिमाचल में 28 प्रतिशत मतदान।

बंजार के फगवाना में 99 वर्षीय निक्का राम ने किया मतदान।
लाहौल स्पीति की गोंधला पंचायत के मतदान केंद्र पर सुबह से ईवीएम मशीन खराब, अभी तक सिर्फ तीन मतदाताओं ने किया मतदान।
भाजपा प्रत्याशी राजीव बिंदल ने किया मतदान।
कुल्लू से कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ने तेहुबेहड़ में किया मतदान।
शिलाई से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर हर्षवर्धन ने चौहान ने अपने गांव च्योग में किया मतदान।
नाहन में ईवीएम की सुरक्षा में कोताही बरतने पर हेड कॉंस्टेबल सस्पेंड। कॉंस्टेबल ने पी शराब पी रखी थी।
शिमला शहर से आजाद उम्मीदवार हरीश जनारथा ने इंजनघर पोलिंग बूथ पर किया मतदान।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने शिमला में डाला वोट।
आनंद शर्मा ने कहा मोदी की मानसिकता अस्वस्थ है।
कांगड़ा में नंधेर के 85 वर्षीय शालीग्राम ने किया मतदान।

10 बजे तक

10 बजे तक हिमाचल में 13.72 प्रतिशत हुआ मतदान।
ज्वालामुखी विधानसभा में 10 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान
चंबा जिले में दस बजे तक 8 प्रतिशत हुआ मतदान।
आनी विधानसभा क्षेत्र में 16.75 प्रतिशत हुआ मतदान।
कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में 12.78 प्रतिशत हुआ मतदान।
शिमला में 18.07 प्रतिशत हुआ मतदान।
कांगड़ा में सबसे कम 3 प्रतिशत हुआ मतदान।
हिमाचल विधानसभा चुनाव की 68 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी।
कुल्लू से भाजपा प्रत्याशी महेश्नर सिंह ने कहा, मतदाताओं का आशीर्वाद और प्यार मेरे साथ, भाजपा सत्ता में आएगी।
कुल्लू सदर के वार्ड नंबर सात और दस में ईवीएम खराब।
कुल्लू में आनी के रेम्मू गांव के 90 वर्षीय बली राम ने किया मतदान।
बिलासपुर में कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम के खराब होने की खबर।
चंबा जिले की भरमौर विधानसभा में धरवेटा पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन में खराबी, देरी से शुरू हुआ मतदान।
रेणुकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी और सीपीएस विनय कुमार ने माइना पोलिंग बूथ पर किया मतदान।
सीएम वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जिस तरह से हिमाचल में विकास हुआ है। जनता दोबारा काम करने का मौका देगी।
वीरभद्र सिंह ने सभी मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की।
वीरभद्र: प्रेम कुमार धूमल को प्रत्याशी घोषित करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
वीरभद्र: पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन ऐसी घटिया बातें पहली बार देखने को मिली।
कुल्लू के थाच में ईवीएम मशीन में खराब के चलते देरी से शुरू हुआ मतदान।
कुल्ली में आनी के पांच पोलिंग बूथों को छोड़कर सभी जगह शुरू हुआ शांतिपूर्वक मतदान।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रामपुर में किया अपने मत का प्रयोग।
कुल्लू के सुल्तानपुर पोलिंग बूथ पर भाजपा प्रत्याशी महेश्वर सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान।
भाजपा के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर में परिवार के साथ किया मतदान।
कुल्लू के खनाग पोलिंग बूथ पर 9 बजे तक सिर्फ 22 लोग पहुंचे।
कुल्लू के आनी स्थित मातल मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन खराब।
हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना में किया मतदान।
हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना में किया मतदान।
नाहन में आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब।
शिमला के क्लस्टन में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे लोग।
मल्याणा में मशीनें फिर से ठीक हुईं। मतदान फिर से शुरू।
शिमला के मल्याणा में पोलिंग बूथ ईवीएम और वीवीपैट मशीन में खराबी। इंजीनियर मौके पर गए।
हमीरपुर के समीरपुर में पोलिंग बूथ पर मतदाना शुरू।
शिमला में 8 बजे शुरू हुआ मतदान। मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे मतदाता।
ये हैं हॉट सीट

-कुल विधानसभा सीटें- 68
-कुल प्रत्याशी- 337
-महिला प्रत्याशी- 19
-कुल वोटर्स- 50 लाख, 25 हजार, 941
-महिला वोटर्स- 24 लाख, 57 हजार, 166
-पुरुष वोटर्स- 25 लाख, 68 हजार, 761
-किशोर वोटर्स (उन्नीस साल की आयु तक)- 1 लाख, 10 हजार
-थर्ड जैंडर वोटर्स- 29
-सबसे अधिक प्रत्याशी- धर्मशाला सीट पर 12
-सबसे कम प्रत्याशी- बिलासपुर की झंडूता, केवल दो
-हॉट सीट्स- सुजानपुर, अर्की, धर्मशाला, मंडी, शिमला ग्रामीण, पालमपुर, द्रंग, जोगेंद्रनगर, धर्मपुर, ऊना सदर, हरोली, बल्ह, सोलन, नाहन, सिराज

68 विस सीटों के लिए सत्ता का संग्राम

प्रदेश की 68 सीटों पर मतदान के लिए 7525 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। शिमला जिला की ठियोग विधानसभा सीट के लिए सबसे अधिक मतदान केंद्र हैं, जबकि कांगड़ा जिला की धर्मशाला सीट पर सबसे कम मतदान केंद्र होंगे। ठियोग में 161 और धर्मशाला में 84 मतदान केंद्र में वोट डाले जाएंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। मतदान करवाने वाली टीमें रवाना हो चुकी हैं। सुरक्षा के नजरिए से हिमाचल में 983 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्र 399 हैं। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। प्रदेश के जिला कांगड़ा में सर्वाधिक 297 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में एक भी मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में नहीं है। किन्नौर जिला में भी संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या महज दो है। हालांकि यहां अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 10 है। दोनों ही जनजातीय जिलों में विधानसभा की एक-एक सीट है।




किस जिला में कितने मतदान केंद्र
चंबा जिला में 601 मतदान केंद्र हैं। समूचे जिला में कुल 481 आम मतदान केंद्र, 97 संवेदनशील और 23 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 1559 मतदान केंद्रों में से 297 संवेदनशील और 160 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं।

लाहौल-स्पीति में कुल 93 मतदान केंद्रों में से 12 संवेदनशील हैं। यहां कोई मतदान केंद्र अति संवेदनशील नहीं है।

कुल्लू जिला में 520 मतदान केंद्र हैं। यहां 53 केंद्र संवेदनशील और 17 केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं।

मंडी जिला में कुल 1092 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 133 केंद्र संवेदनशील और 34 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

जिला हमीरपुर में 525 केंद्रों में से कुल 61 केंद्र संवेदनशील और 5 केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं।

जिला ऊना में 509 मतदान केंद्रों में से 115 संवेदनशील और 51 केंद्र अति संवेदनशील हैं।
बिलासपुर जिला में 394 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उनमें से 15 संवेदनशील और 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

सोलन जिला में 538 केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला के 77 केंद्र संवेदनशील और 30 अति संवेदनशील हैं।

जिला सिरमौर में 540 मतदान केंद्रों में से 79 संवेदनशील और 42 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

जिला शिमला में 1029 मतदान केंद्रों में से 42 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

जिला किन्नौर के 125 मतदान केंद्रों में से 2 संवेदनशील व 10 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

जिलावार वोटर्स की संख्या
जिला चंबा में कुल 3 लाख, 53 हजार, 500 मतदाताओं में 3,51,966 आम मतदाता और 1,534 सेवारत (इन सर्विस)मतदाता हैं।

जिला कांगड़ा में कुल 11 लाख, 95 हजार,100 मतदाताओं में 11,83,258 आम मतदाता तथा 11,842 सेवारत मतदाता हैं।

जिला लाहौल-स्पीति में कुल 23 हजार,231 मतदाताओं में 22,995 आम मतदाता तथा 236 सेवारत मतदाता हैं।

कुल्लू जिला में 2 लाख, 91 हजार, 971 मतदाताओं में 2,91,442 आम मतदाता तथा 529 सेवारत मतदाता हैं।

मंडी जिला में 7 लाख, 63 हजार, 001 मतदाताओं में 7,56,046 आम मतदाता तथा 6,955 सेवारत मतदाता हैं।

जिला हमीरपुर में 3 लाख, 80 हजार, 633 मतदाताओं में 3,75,439 आम मतदाता तथा 5,194 सेवारत मतदाता हैं।

जिला ऊना में  3 लाख, 94 हजार,923 मतदाताओं में 3,91,338 आम मतदाता तथा 3,585 सेवारत मतदाता हैं।

जिला बिलासपुर में 2 लाख, 98 हजार, 822 मतदाताओं में 2,96,541 आम मतदाता तथा 2,281 सेवारत मतदाता हैं।

जिला सोलन में 3 लाख, 75 हजार, 765 मतदाताओं में 3,73,959 आम मतदाता तथा 1,806 सेवारत मतदाता हैं।

सिरमौर में 3 लाख, 50 हजार, 938 मतदाताओं में 3,49,040 आम मतदाता जबकि 1,898 सेवारत मतदाता हैं।

जिला शिमला में 5 लाख, 42 हजार, 667 मतदाताओं में 5,41,325 आम मतदाता तथा 1,342 सेवारत मतदाता हैं।

जिला किन्नौर में 55 हजार 390 मतदाताओं में 55,018 आम मतदाता 372 सेवारत मतदाता शामिल हैं।

शाम 5 बजे तक होगा मतदान

इस बार वोटर ईवीएम, वीवीपैट मशीन से वोटिंग कर रहें हैं। मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। 7525 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। बता दें कि इस बार 50 लाख मतदाता वोटिंग कर रहें हैं। चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में सिर्फ नोडल अधिकारी ही मोबाइल को लेकर जा सकता है। उम्मीदवार और मतदाता मोबाइल  को पोलिंग पूथ के अंदर नहीं ले जा सकते हैं।

ईवीएम, वीवीपैट से वोटिंग जारी
हिमाचल में पहली बार मतदान के लिए वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये एक ऐसी मशीन है जिसे ईवीएम के साथ जोड़ा जाता है। जैसे ही मतदाता वोट डालेगा तो प्रत्याशी को डाले गए वोट के विवरण के तौर पर सात सेकंड तक उस प्रत्याशी की क्रम संख्या, नाम व चुनाव चिन्ह दिखाई देगा। उसके बाद पर्ची कटकर वीवीपैट मशीन के डिब्बे में चली जाएगी।




वोटिंग शुरू

सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत के अनुसार  मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर बूथ पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात हैं। प्रदेश में 11300 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं जबकि 5430 होमगार्ड के जवान और एक हजार होमगार्ड उत्तराखड से बुलाए गए हैं।



मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

337 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक विधानसभा चुनावों में इस बार 18 राजनीतिक दलों के 337 उम्मीदवार मैदान में है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार कांगड़ा में हैं, जहां से 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि झंडूता में सिर्फ दो उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं।


हर विधानसभा में दो-दो पोलिंग बूथ संभाल रही हैं महिलाएं
इस बार निर्वाचन आयोग ने नई पहल करते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के दो-दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी जिम्मेदारी महिला अधिकारी और कर्मचारी सम्भाल रही हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। यही नहीं, चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मी पोस्टल बैलेट से अपना मतदान कर सकेंगे।




 



Himachal Pradesh Assembly Polls Voting Live Updates

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post