` हिमाचल-धनखड़ ने शांडिल के लिए डेडिकेट किया हरियाणवी सॉंग, फिर लोगों ने जमकर लगे ठहाके

हिमाचल-धनखड़ ने शांडिल के लिए डेडिकेट किया हरियाणवी सॉंग, फिर लोगों ने जमकर लगे ठहाके

Himachal-Dhankhad dated for Shandil, Hariyanvi Song, then people started fiercely share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,सोलनः हरियाणा के कृषि मंत्री की ड्यूटी इन दिनों हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार में लगी हुई है। धनखड़ ने सोलन में कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शाण्डिल को लेकर कहा कि जो अपनों का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा। कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शाण्डिल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें देख कर मुझे हरियाणा पर आधारित फिल्म का गाना याद आ जाता है 'बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है'। ऐसा इसलिए क्योंकि शाण्डिल ने अपने सगे दामाद के साथ ही वादा खिलाफी की है और जो अपनों का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा ? आपको बता दें कि शाण्डिल के दामाद राजेश कश्यप सोलन सदर सीट से भाजपा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। धनखड़ ने जहां कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शाण्डिल पर तंज कसे वहीं अर्की में कांग्रेस प्रत्याशी वीरभद्र सिंह को न केवल हराने की बात कही बल्कि भाजपा प्रत्याशी के रिकॉर्ड मतों से जीतने का दावा भी किया।

Himachal-Dhankhad dated for Shandil, Hariyanvi Song, then people started fiercely

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post