इंडिया न्यूज सेंटर,बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ माँ श्री नैना देवी में सोमवार को एक बस अनियंत्रित होकर बेकाबू सड़क पर पलट गई। दरअसल इस बस में सवार होकर श्रद्धालु नवरात्र के अंतिम दिन माता नैना देवी के दर्शन करके वापस जा रहे थे। जिसके साथ यह हादसा हुअा।
जानकारी के मुताबिक नैना देवी से कुछ दूरी पर मंडयाली के पास तीखे मोड़ पर बस पहाड़ी से नीचे लुढ़क गई। लेकिन माता रानी की कृपा से किसी भी श्रद्धालु की मौत का समाचार नहीं है।
इस हादसे में 10 से 15 श्रद्धालु घायल हो गए है। मौके पर मेला अधिकारी अनिल चौहान पुलिस बल सहित पहुंचे और राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।श्रद्धालुओं को इलाज के लिए समीर अस्पताल भेजा जा रहा है।