इंडिया न्यूज सेंटर,शिमलाः प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पुलिस प्रशासन ने बडे पैमाने पर फेर बदल की है। सरकार ने आठ जिलों मुख्यालयों के एसपी बदल दिए हैं। आईजी शिमला, एसपी शिमला और एसपी किन्नौर के तबादले के बाद अब सरकार ने पूरे प्रदेश में ही पुलिस का चेहरा बदलने की कवायद की है। बहुचर्चित होशियार सिंह केस के बाद एसपी मंडी प्रेम ठाकुर को पुलिस हैडक्वाटर बुला लिया गया है। प्रेम ठाकुर की जगह अब एसपी सीआईडी रहे अशोक कुमार को कमान सौंपी गई है। एसपी कांगड़ा संजीव गांधी को एसपी बद्दी तैनात किया गया है जबकि विजिलेंस में रहे एसपी रमेश छाजटा को कांगड़ा भेजा गया है। 31 जुलाई को एसपी बद्दी के रिटायर होने के बाद ही संजीव गांधी और रमेश छाजटा ज्वाइन करेंगे