इंडिया न्यूज सेंटर, उनाः पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हिमाचल से भाजपा के विधायक और सांसदों के साथ-साथ अन्य दलों के नेता भी एन.डी.ए. के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे। बुधवार को ऊना में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के विधायक एवं सांसद अंतर्रात्मा की आवाज के आधार पर एन.डी.ए. प्रत्याशी कोविंद का समर्थन करेंगे। यू.पी.ए. प्रत्याशी मीरा कुमार ने भी अंतर्रात्मा की आवाज पर समर्थन देने की बात कही है, ऐसे में दूसरे दलों के नेता मानते हुए कोविंद के पक्ष में वोटिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक परवाणु में रखी गई है। इसमें सांसद भी हिस्सा लेंगे। एन.डी.ए. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद विधायकों व सांसदों का समर्थन लेने परवाणु पहुंच रहे हैं।