` अख‌िलेश ने बागी मंत्री व‌िजय म‌िश्रा को क‌िया कैब‌िनेट से बाहर

अख‌िलेश ने बागी मंत्री व‌िजय म‌िश्रा को क‌िया कैब‌िनेट से बाहर

Akhilesh cabinet out of the rebel minister Vijay Mishra share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः यूपी के सुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी ही सरकार के बगवात करने वाले धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्रा  कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है। विजय मिश्रा 2012 में गाजीपुर सदर सीट से विधायक चुने गए थे। वह धर्मार्थ कार्य विभाग से स्वतंत्र प्रभार से राज्यमंत्री थे। सपा ने इस बार उनका टिकट काट दिया था। टिकट न मिलने पर उन्होंने सपा से बगावत कर दी थी।
पूर्वांचल की राजनीति का बड़ा नाम और गाजीपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे। सपा  ने उनका टिकट काट दिया था इस फैसले से उनमें नाराजगी थी।
16 फरवरी को उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें बर्खास्त करने के ल‌िए राज्यपाल को पत्र लिखा था। राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है।

Akhilesh cabinet out of the rebel minister Vijay Mishra

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post