इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली:
कावेरी निगरानी समिति ने कर्नाटक से तमिलनाडु को 21 सितबंर से अगले 10 दिन तक प्रतिदिन 3 हजार क्यूसेक पानी देने का निर्देश दिया है। दिल्ली में सोमवार को समिति की बैठक में इस बात का फ़ैसला किया गया।
|
कावेरी निगरानी समिति के अध्यक्ष और केन्द्रीय जल संसाधन सचिव ने बताया कि हांलाकि समिति की बैठक के दौरान दोनों राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक इस पर सहमत नही थे। लेकिन कर्नाटक में जलाशयों की स्थिति, पीने की पानी की उपलब्धता और सिंचाई के लिए पानी की मात्रा का आंकलन करते हुए कर्नाटक को 21 से 30 सितबंर तक प्रतिदिन 3 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ने को कहा गया है। इसके साथ ही इस मसले के स्थाई समाधान के लिए ऑनलाइन रियल टाइम डाटा बेस बनाने का भी फैसला हुआ है और फरवरी से कावेरी निगरानी समिति हर माह बैठक कर स्थिति का आंकलन करेगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार ही कावेरी जल बंटवारे पर सुनवाई होनी है।
|