इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करते हुये दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। डीआइजी बठिंडा रेंज के अशीष चौधरी आईपीएस का तबादले कर के उनको डीआईजी प्रोविजनिंग, पंजाब चंडीगढ़ तैनात किया है। इसी तरह एसएसपी विजिलेंस , लुधियाना गौरव गर्ग आईपीएस की बदली करके उनको एआईजी प्रसोनल- 3 , सीपीओ चंडीगढ़ तैनात किया गया है।