स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित 22 इंजीनियरों व अन्य का तबादला
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपने विभाग में उन कर्लको तबादले किए हैं। इस बार तबादले की तीर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में चली है। यहां के इंजीनियरों, एकाउंट्स अफसर और क्लर्कों का तबादला किया गया है। इसमें कई साल से जालंधर में कुर्सी पर काबिज रहने वाले क्लर्कों के भी तबादले किए गए हैं। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क अजय मल्होत्रा को संगरूर, संजीव कालिया को अबोहर और अनुज राय को नाभा तबादला कर दिया गया। इसके अलावा जालंधर से इंजीनियर शिव कुमार को मलेरकोटला व लेखाकार दविंदर कुमार अमृतसर भेजा गया है। सरकार ने कुल 22 लोगों का तबादला किया है।