इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब - चंडीगढ़ की इकाई के प्रांत मंत्री सौरभ कपूर ने आज प्रेस नोट जारी कर सोमवार को आई.के.गुजराल पंजाब टेकनिकाल युनीवरसिटी के पूर्व वीसी डा. रजनीश आरोड़ा की पंजाब विजीलेंस बयूरो द्वारा की गई गिरफ्तारी को निंदनीय और कांग्रेस सरकार द्वारा शेक्षणिक स्थलो को राजनीतिक षडयंत्र बताया है। सौरभ कपूर ने बताया कि अभी एनकुईरी चल ही रही थी पर विजीलेंस ने सरकार के इशारे पर जो ड्रामा कर रीमांड पर लिया, वह शिक्षा जगत के अपमान समान है। पूर्व वीसी तो खुद युनीवर्सिटी में भ्रष्टचार के खिलाफ लडाई लड़ रहे थे पर कांग्रेस सरकार उन्हे ही खामियाजा भूगताने के लिए धक्का कर रही है। एबीवीपी तकनीकी शिक्षा मंत्री चन्नी को चेतावनी भी देती है कि शिक्षण संस्थानो का राजनीतिकरण बंद करे अगर य़े बंद न हुआ तो एबीवीपी आंदोलन की ल्डाई लडेगी। एबीवीपी मामले की जांच उच्च स्तरीय स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की मांग भी की हैं ताँकी निर्दोश लोगो को परेशानी न हो।