इंडिया न्यूज सेंटर, बाराबंकीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंखनाद रैली को संबोधित करने बाराबंकी पहुंचे। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, यहां थानों में सपा के कार्यालय चलते हैं। मोदी ने बाबा लोधेश्वर की धरती को प्रणाम करते हुए भाषण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा, दिल्ली में बैठकर जो लोग यूपी के चुनाव की चर्चा करते हैं अगर एक बार बाराबंकी की ये सभा देख लें तो उन्हें पता चल जाएगा कि आंधी कितनी तेज है।मैं जहां-जहां गया हूं सपा, कांग्रेस और बसपा के प्रति यूपी के हर कोने में भयंकर नफरत का माहौल नजर आ रहा है। मोदी ने कहा, अखिलेश जी पांच साल पहले इस यूपी ने पलक-पांवड़े बिछाकर आपका स्वागत किया था अपने सिर-आंखों पर बैठाया था। आपकी उम्र छोटी थी तो नौजवानों को लगता था कि आप उनके लिए कुछ करेंगे। अभी तो आपको फुर्सत नहीं होगी लेकिन 11 मार्च के बाद जनता आपको घर भेज देगी तब घर बैठकर सोचिएगा कि यूपी में आपके प्रति इतनी नफरत क्यों पैदा हुई है। मोदी ने कहा कि सरकार की जरूरत गरीबों के लिए होती है। गरीब का बच्चा ही सरकारी स्कूल जाता है लेकिन अखिलेश सरकार में पचास फीसदी टीचरों की भर्ती ही नहीं हुई है। मोदी ने कहा, अखिलेश का काम बोलता है लेकिन यहां तो अस्पतालों में डॉक्टर तक नहीं।देश में सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार होता है। अगर दलित थाने में जाता है तो रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती। प्रधानमंत्री ने कहा कि अखिलेश ने थाने को सपा का कार्यालय बना दिया है। थानों में थानेदार दो होते हैं लेकिन सपा के पांच गुंडे बैठे होते हैं। मोदी ने कहा, पैसे भारत की सरकार देती है उसके बावजूद भी अपने-पराये, मेरा-तेरा बस यही होता है। सपा को लोगों की चिंता ही नहीं है, बस वोट बैंक की फिक्र है। मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि यूपी ने मुझे सांसद भी बनाया और प्रधानमंत्री भी बनाया। इस उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया है। आप मेरे माई-बाप हैं। जो अपना बेटा नहीं कर पाया वो गोद लिया बेटा कर दिखाएगा।