` मेरे फौजियों का अपमान मत करो- PM मोदी
Latest News


मेरे फौजियों का अपमान मत करो- PM मोदी

Do-not insult my soldiers PM Modi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद  पिथौरागढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य सरकार को दागी सरकार कहा। पीएम मोदी को सुनने के लिए मैदान के साथ ही बहुमंजिला इमारतों पर भी लोग खचाखच भरे रहे। दोपहर तीन बजे शुरू हुई जन सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा कि कई सभाएं देखी हैं लेकिन ये छह मंजिला सभा पहली बार देखी है। कहा कि उत्तराखंड चुनाव प्रचार की आखिरी सभा है। पिथौरागढ़ में आयोजित पीएम मोदी की चुनावी सभा मुख्य रूप से फौजियों पर केंद्रित रही। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा फौजियों और उनके आश्रितों को दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया आज 12 फरवरी को इस मैदान से आप सब संकल्प कर रहे हैं कि दागी सरकार को उखाड़ फेकेंगे। आज पूरा ये संकल्प कर रहा है। 11 मार्च को दोपहर बाद अभूतपर्व नतीजे आ जाएंगे और भाजपा की सरकार बनेगी। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को ऐसी सरकार देनी है जो राज्य को लूट ना। उत्तराखंड वीर माताओं की धरती है। ये वीरों की भूमि है। इसके साथ ही उन्होंने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को भी लोगों के सामने रखा।

Do-not insult my soldiers PM Modi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया