` सरकार ने किये 20 पुलिस अधिकारियों के तबादले

सरकार ने किये 20 पुलिस अधिकारियों के तबादले

20 police officials transferred share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर 12 आईपीएस  8 पीपीएस पुलिस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले तैनातियां की है।
यह खुलासा  करते हुये पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों में,  दिनकर गुप्ता को  पुलिस महानिदेशक, इंटैलीजैंस, पंजाब ,  सीएसआर रेड्डी को पुलिस महानिदेशक, जांच, लोकपाल पंजाब,  एमके तिवारी पुलिस महानिदेशक-कम-प्रबंधकीय निदेशक पीपीएचसी ,  वीके भावरा को पुलिस महानिदेशक, प्रोविजनिंग और आधुनिकीकरण, पंजाब , हरप्ररप्रीत सिंह सिद्धू को एडीजीपी,एसटीएफ, मुयमंत्री कार्यालय और इसके अलावा एडीजीपी सीमा,  दिलबाग सिंह को डीआईजी प्रशिक्षण  (कंरट डयूटी चार्ज), पंजाब, चंडीगढ़,  बलजोत सिंह राठोर को  डीआईजी, जीआरपी, पटियाला  (क रंट डियूटी चार्ज),  परमपाल सिंह, एसएसपी, अमृतसर देहाती ,  जे ईलनचैजियन को एसएसपी होशियारपुर,  हरचरण सिंह भुल्लर को एआईजी क्राईम ,बीओआई, पंजाब, उपिन्द्र जीत सिंह घुमन को एसएसपी बटाला, दीपक हिलोरी को खुफिया विंग, पंजाब,  दर्शन सिंह मान, एसएसपी तरनतारन,  हरजीत सिंह को एसएसपी बरनाला  राज बच्चन सिंह संधू को एसएसपी रूपनगर, जगदले निल बरी विजय को कमाडैंट- उप निदेशक एमआरएस पीपीए, फिल्लौर, लखविंदर पाल सिंह को एसी 7 वें आईआरबी कपूरथला, भूपिंदर सिंह एआईजी आधुनिकरण पंजाब चंडीगढ़, नरेश कुमार को कमाडैंट सह उप निदेशक (आउटडोर) एमआरएस पीपीए, फिलौर और भूपिंदर सिंह कमाडैट, पीआरटीसी, जहानंखेला लगाया गया।

20 police officials transferred

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post