परमजीत सिंह जालंधर से मोहाली,सुदेश विकास लुधियाना से होशियारपुर,सींजरी तिवारी मोहाली से पटियाला
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः पंजाब सरकार ने विभाग के चार सहायक आबकारी एवं कर कमिश्रनर का तबादला कर दिया है। होशियारपुर में तैनात हरदीप कौर भावरा को जालंधर डिस्ट्रिक टू में तैनात किया गया है। यहां पर तैनात परमजीत सिंह को मोहाली में तैनात किया गया है। हरदीप कौर भावरा की जगह लुधियाना में तैनात सीनियर आडिटर सुदेश विकास को होशियारपुर लगाया गया है। मोहाली में तैनात सींजली तिवारी को पटियाला हैडक्वाटर में लगाया गया है। उक्त आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगें। हरदीप भावरा सशक्त महिला के रुप में जानी जाती है। उन्होने पंजाब के कई शहरों में अपनी डयूटी को बखुबी निभाया है। यही नही भावरा ने मोबाईल विंग अमृतसर व जालंधर में भी में अच्छा कार्य किया था। उनके कार्य को देखते हुए पंजाब सरकार ने भावरा को जालंधर में भेजा है।