इंडिया न्यूज सेंटर,करनालः हरियाणा में एक बार फिर नेताजी ने दरियादिली दिखाते हुए एक बुजुर्ग की मदद की है। लेकिन इस बार सीएम खट्टर नहीं बल्कि हरियाणा सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव कांबोज ने एक असहाय व्यक्ति की सही समय पर मदद की है। दरअसल, एक शादी समारोह से गुजर रहे गांव तुसंग निवासी 60 वर्षीय सुरजीत सिंह को शेरगढ़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे मंत्री कर्णदेव कांबोज का घायलों को देखकर दिल पसीज गया। कांबोज ने तुरंत काफिले को रूकवाकर घायल सुरजीत और उसके पोते विरेन को उठाकर अपनी गाड़ी से इंद्री सीएचसी लेकर पहुंचे। इतना ही नहीं, उन्होंने डॉक्टरों को तुरंत घायलों का उपचार करने के निर्देश दिए।
बाइक का संतुलन बिगड़ा,पेड से टकराई
वहीं एक अन्य दुर्घटना गांव कलसौरा के समीप हुई जिसमें एक बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी पेड़ से जा टकराई जिसमें कलसौरा के तीन युवक जसबीर सिंह, रिंकू तथा अमरजीत घायल हो गए। इस दुर्घटना को देखकर भी तुरंत मंत्री कर्णदेव कांबोज ने काफिले की गाड़ियां रूकवाई और घायलों को उपचार के लिए करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कालेज भिजवाया। मेडिकल कालेज में तीनों युवकों का उपचार चल रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों तथा राहगीरों ने हरियाणा सरकार के मंत्री के इस कदम की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके इस कार्य से दूसरे लोग भी शिक्षा लेगें।