` 2017 के अधिपति सूर्यदेव, नव वर्ष में एक साथ नवग्रह स्थान बदलेंगे
Latest News


2017 के अधिपति सूर्यदेव, नव वर्ष में एक साथ नवग्रह स्थान बदलेंगे

Overlord 2017 Surya, Navagraha location change in the New Year together share via Whatsapp

100  साल में बनता है यह योग
नया साल 2017 रविवार से ही प्रारंभ होगा। रविवार के स्वामी सूर्यदेव हैं। इस तरह 2017 में सूर्यदेव प्रभावी रहेंगे। इससे 2017 के अधिपति ग्रह सूर्यदेव रहेंगे। इसके अलावा जनवरी 2017 में पांच रविवार पड़ रहे हैं। 100 साल में पहली बार एक साथ नवग्रह अपना स्थान एक साथ बदलेंगे। सामान्यता सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, शुक्र, अपनी राशि परिवर्तित करते हैं. लेकिन शनि, वृहस्पति, राहु और केतु हर वर्ष अपना स्थान परिवर्तन नहीं करते। लेकिन 2017 में ऐसा योग बन रहा है कि 9 ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करेंगे।
नया साल 2017 इस बार रविवार से शुरू हो रहा है तथा रविवार का स्वामी सूर्य होने से साल में सूर्यदेव का प्रभाव ज्यादा रहेगा। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार  वर्ष 2017 काफी शुभकारी माना जा रहा है। नए साल की शुरुआत रविवार को हो रही है। शताब्दी में पहली बार नवग्रह 2017 में एक साथ अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। इसके पहले 19वीं शताब्दी में ऐसी घटना हुई थी।
गणना के मुताबिक सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध और शुक्र हर वर्ष अपनी राशि परिवर्तित करते हैं। शनि अपनी राशि ढाई वर्ष में वृहस्पति 13 महीने में, राहु और केतु 18 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं। इसलिए इस वर्ष नवग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण कई बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार पर इस परिवर्तन का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा। कृषि क्षेत्र में भी अहम् बदलाव नजर आएंगे। राजनीतिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैंं।
इस तरह बदलेगी ग्रहों की चालः वृहस्पति 12 सितंबर को कन्या राशि का परित्याग कर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। शनिदेव 26 जनवरी को वृश्चिक राशि का त्याग कर धनु-राशि में जाएंगे। वहीं राहु 17 अगस्त को सिंह राशि का त्याग कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। केतु भी 17 अगस्त को कुंभ राशि का त्याग कर मकर राशि में जाएंगे। इनमें से बृहस्पति व शनि अपने से आगे की राशि में जाएंगे जबकि राहु व केतु की उल्टी चाल होने के कारण अपने से पीछे वाली राशि में आकर संचार करेंगे।
कई तीज त्योहार इस बार रविवार कोः नए साल 2017 में अनेक त्योहार रविवार को ही पड़ेंगे। जिससे त्योहारों की कई छुट्टियां कम हो जाएंगी। इसमें पुत्रदा एकादशी, मकर संक्राति, महावीर जयंती, गंगा दशहरा, जगन्नाथ रथयात्रा, भड़ली नवमीं, गुरु पूर्णिमा, हरियाली अमावस्या, करवा चौथ, आंवला नवमीं जैसे कई पर्व रविवार को पड़ रहे हैं।
प्रस्तुति: विनसैंट फ्रैंक्लिन

Overlord 2017 Surya, Navagraha location change in the New Year together

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया