` 3 आई ए एस और 11 पी सी एस आधिकारियों के तबादले

3 आई ए एस और 11 पी सी एस आधिकारियों के तबादले

3 IAS and 11 PCS officers transferred share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने जारी एक आदेश में 3 आई.ए.एस. और 11 पी.सी.ऐस. अधिकारियों फसरों का तुरंत प्रभाव से तबादले कर दिये है। इसकी जानकारी देते हुये एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आई.ए.एस. अधिकारियों में सुश्री कविता सिंह को डायरैक्टर, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं  बाल विकास और अतिरिक्त प्रभार कमिशनर एन आर आई मामले और विशेष सचिव एन.आर.आई मामले, श्री महिंदर पाल को विशेष सचिव, स्थानीय निकाय  और सुश्री शीना अग्रवाल को ए.डी.सी. (विकास), बठिंडा और अतिरिक्त प्रभार ए डी सी (जनरल), बठिंडा लगाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पी सी एस अधिकारियों में हरगुनजीत कौर को सचिव, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, नीरू कटियाल गुप्ता को लैंड ऐकुज़ीशन कुलैकटर, इम्परूवमैंट ट्रस्ट, लुधियाना और अतिरिक्त प्रभार ए डी सी, जगरावां, अजय कुमार सूद ए डी सी, खन्ना और अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त मुख्य प्रशासक, गलाडा, लुधियाना, कमल कुमार को सचिव, पंजाब अधीन सेवाएं चयन बोर्ड और अतिरिक्त प्रभार डिप्टी सैक्ट्री, सेहत एवं परिवार कल्याण, निधि कलोटरा को एस डी एम, धारकलां और अतिरिक्त प्रभार जुआइंट कमिशनर, एम.सी. पठानकोट,  ब्रजिन्दर सिंह को डिप्टी डायरैक्टर, शहरी स्थानीय निकाय, जालंधर, श्री सुभाष चंद्र खटक को एस डी एम, रामपुरा फूल और अतिरिक्त प्रभार लैंड ऐकुजीशन कुलैकटर, बठिंडा विकास अथारटी, बठिंडा, श्री जय इन्द्र सिंह को ऐग्जैक्टिव मैजिस्ट्रेट जालंधर और अतिरिक्त प्रभार अस्टेट अफ़सर, जालंधर डिवैल्पमैंट अथॉरिटी, जालंधर, श्री हरबंस सिंह -1 को डिप्टी  सैक्ट्री, प्रसोनल, श्रीमती सवरनजीत कौर को डिप्टी सैक्ट्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले और अतिरिक्त प्रभार डिप्टी सैक्ट्री लेबर और रवीन्द्र सिंह अरोड़ा को ऐग्जैक्टिव मैजिस्ट्रेट अमृतसर और अतिरिक्त प्रभार एस डी एम, बाबा बकाला तैनात किया गया हैं।

3 IAS and 11 PCS officers transferred

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post