Punjab 1 IPS and 1 PPS officer transferred
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने आज एक 1 आई पी एस व 1 पी पी एस अधिकारी के प्रशासनिक आधार पर तबादले संबंधी आदेश जारी किये हैं जोकि तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आई पी एस अधिकारी डॉ. रवजोत गरेवाल को ए एस पी /फतेहगढ़ साहिब तैनात किया गया है जबकि अश्विनी कपूर, पीपीएस को डी सी पी/लुधियाना तैनात किया गया है।